देहरादून, अक्टूबर 10 -- रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र से 3 दिन पहले एक ट्रक चोरी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। भगवानपुर कोतवाली इंस्पेक्टर सूर्य भूषण सिंह नेगी ने बताया कि आजम पुत्र जाहिद निवासी किशनपुर जमालपुर ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों की पहचान जाहिद पुत्र साबिर निवासी ग्राम खेडी लक्ष्मीपुर थाना जसपुर, उधमसिंह नगर व आवेश उर्फ सावेज निवासी मोहम्मद चांद मस्जिद नई बस्ती जसपुर, उधमसिंह नगर के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...