देवरिया, जून 4 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित एक पट्रोल पम्प से चोरी हुआ ट्रक के मामले में पुलिस ने एक गिट्टी- बालू सप्लायर व ट्रक चालक समेत तीन लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। 25 मई की रात को ट्रक पेट्रोल पम्प से गायब हो गया था, मामलें में ट्रक मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। कुशीनगर जिले के चौरा खास थाना क्षेत्र के बेईली निवासी राधेश्याम शर्मा पुत्र रामप्रीत शर्मा ट्रक मालिक हैं। तरकुलवां थाना क्षेत्र के बसंतपुर धूसी मेन सड़क के किनारे उनकी गिट्टी-बालू की दुकान है। बाहर से गिट्टी-बालू व अन्य सामान मंगाने के लिए उन्होंने ट्रक रखी है। आरोप है कि ट्रक का बीमा स्माप्त होने के चलते 25 मई की रात में ट्रक कंचनपुर पेट्रोल पंप पर खड़ी थी, वहां से देर रात को ट्रक गायब हो गई। आरोप है कि कुशीनगर...