औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- रिसियप पुलिस ने ट्रक चोरी मामले में मुख्य आरोपी गौरव कुमार को पुलिस ने उसके मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के नीम पट्टी लालू छपरा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए अदालत भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संजीत राम के अनुसार आरोपी ने पिछले दिनों सडसा गांव स्थित एनएच-139 के किनारे खड़ी 12 चक्का ट्रक की चोरी की थी और उसे जमशेदपुर में बेचने की योजना बना रहा था। इस मामले में इससे पहले पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी जमशेदपुर और पटना से हो चुकी है तथा चोरी की गई ट्रक की बरामदगी भी जमशेदपुर से कर ली गई थी। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...