संभल, नवम्बर 12 -- नगर पंचायत में सोमवार रात चोरी का ट्रक लेकर भाग रहे ड्राइवर ने सिरसी-बिलारी मार्ग पर लगी बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिससे मौके पर मौजूद पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया लेकिन आरोपी सोत नदी के पास ट्रक छोड़कर पानी में कूद गया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश कर रही है। रात्रि में ही पुलिस ने आसपास के गांवों में सर्च अभियान चलाया था लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। कुंदरकी क्षेत्र के गांव सैदपुर से एक ट्रक चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। रात करीब 10 बजे सिरसी चौकी इंचार्ज शाह फैसल व उनकी टीम ने सिरसी-बिलारी मार्ग पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए बेरी कटिंग तोड़ दी, जिससे पुलिसकर्मी शाह फैसल और उनकी टीम के सदस्य बाल-बाल बचे। सूचना पर थाना प्रभार...