मिर्जापुर, फरवरी 14 -- मिर्जापुर, संवाददाताÜ। ट्रक चालक से शराब मांगने वाले ट्रैफिक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। चालक से शराब की मांग करते हुए ट्रैफिक सिपाही का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी सोमेन बर्मा ने देर शाम कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा ओवरब्रिज स्थित नो एंट्री प्वाइंट का बताया जा रहा है। वीडियो में एक ट्रैफिक सिपाही है। जो ड्यूटी के दौरान एक ट्रक चालक को रोककर वाहन के कागजात की जांच कर रहा है। जांच के दौरान ट्रैफिक सिपाही ने ट्रक चालक से एक बोतल शराब की मांग कर रहा है। वीडियो में ट्रैफिक सिपाही कह रहा हैकि एक बोतल दें, होली आ रही ऐसे फ्री में नहीं होगा। उसके बाद ट्रैफिक सिपाही कर रहा हैकि फ्री का...