लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- बरेली सीतापुर नेशनल हाईवे स्थित मैगलगंज टोल प्लाजा पर टोलकर्मी द्वारा ट्रक चालक को जुर्माने की धमकी देकर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस अनभिज्ञता ज़ाहिर कर रही है। 27 सितम्बर की रात प्रतापगढ़ जनपद निवासी ट्रक चालक महेंद्र ट्रक लेकर बरेली सीतापुर एनएच 30 स्थित मैगलगंज टोल बूथ पर पहुंचा तो बूथ पर तैनात टोलकर्मी ने आरोप लगाया कि ट्रक में कार का फास्टैग लगा है, जो कि टोल टैक्स चोरी होने के कारण नियमविरुद्ध है। इस बात को लेकर ट्रक चालक और टोल कर्मियों में कहासुनी हो गई। इसके बाद ट्रक चालक ने गलती स्वीकार की, तो मौके पर एकत्र हुए टोल बूथ के स्टाफ ने उस पर नियमानुसार लगभग 45 हजार रुपए जुर्माना अदा करने अथवा मामले की एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। बताते हैं कि टोलकर्मियों द्वारा ट्रक चाल...