कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र से गुजर रहे ट्रक चालक की घेराबंदी करके उसके साथ मारपीट और रुपये लूट लेने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लूट का 10 हजार रुपया व सामान बरामद किया है। पुलिस ने चारो आरोपितों का चालान कोर्ट भेजा है। जालौन जिले के आलमपुर बाईपास कालपी के रहने वाले रोहित द्विवेदी खुद का ट्रक चलाते हैं। 20 नंवबर को सिकंदरा के पास एक कार व एक ट्रक पर सवार होकर आये लोगों ने उसके आगे गाड़ी लगाकर उसे खींचकर नीचे उतार लिया। लाठी डंडों से उसकी पिटाई करने के साथ ही उसका मोबाइन व जेब में रखे 61,300 रुपये , आधारकार्ड व डीएल लूट ले गये थे। मामले में रोहित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की तलाश में जुटी थी। सिकंदरा एसओ दिनेश गौतम की अगुवाई में पुलिस ने रविवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे बुधौ...