बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता पैलानी पुलिसने ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिसंबर को थाना क्षेत्रान्तर्गत सिंधनकला के पास कुछ लोगो द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट की गयी। ट्रक चालक की सूचना पर थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर कुछ संदिग्धों को सिंधन जाने वाले घाट के पास से पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में आनंद उर्फ शनि पुत्र राजू निवासी सिंधनकला, सतीश पुत्र राजकरन निवासी सिंधनकला ने बताया कि हम लोगो के द्वारा ही ट्रक चालक से मारपीट घटना कारित की गई थी। थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...