बांदा, जनवरी 13 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थाना क्षेत्र में ट्रक चालक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महोबा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत अटघार गांव निवासी शिवम पुत्र राजेंद्र कुशवाहा ने गिरवां थाना पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह 11 जनवरी को लेकर गिट्टी लोड कराने जा रहा था। शाम को जब वह पैगंबरपुर मोड़ पर पहुंचा, तभी मोटरसाइकिल सवार ने अचानक अपनी बाइक मोड़ दी, जिससे वह स्वयं गिर गया। आरोप है कि इसके बाद बाइक सवार ने शोर मचाते हुए आरोप लगाया कि ट्रक ने टक्कर मार दी है, जबकि ट्रक उसकी बाइक से छुआ तक नहीं था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। सभी ने मिलकर ट्रक चालक को नीचे खींच लिया और गाली-गल...