संभल, सितम्बर 7 -- थाना क्षेत्र में बीते दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। गढ़ीं विचौला गांव निवासी ट्रक चालक आजम अली को नशा सुंघाकर ई-रिक्शा चालक और एक अज्ञात युवक ने 86,160 रुपये की चोरी कर ली। घटना के अनुसार आजम अली सुबह लगभग तीन बजे जुनावई से अपने गांव लौट रहे थे। पतरिया चौराहे पर उन्हें लाल रंग के ई-रिक्शा में बैठने के लिए कहा गया। ई-रिक्शा में पहले से सवार एक युवक ने मिलकर ट्रक चालक को रूमाल के जरिए बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने सड़क किनारे उसे फेंककर नकदी 64,000 रुपये और मोबाइल कब्जे में लिया। मोबाइल से सात बार यूपीआई के माध्यम से 22,160 रुपये निकालकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने बेहोश पड़े ट्रक चालक को देखा और पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने पीड़ित का उपचार कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ...