गिरडीह, जून 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-पचंबा मुख्य पथ पर पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो मोड़ पर एक कार चालक को ट्रक चालक से उलझना महंगा पड़ गया। उसकी कार ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। यह घटना रविवार शाम की है। घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और गिरिडीह-पचंबा फोर लेन पथ के एक ओर वाहनों का परिचालन थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया। हालांकि मौके पर तत्काल पचंबा पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से खींच कर थाना ले गयी। वहीं ट्रक को भी पुलिस थाना ले गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना में सारी गलती कार चालक की है। बताया कि कार चालक ट्रक के पीछे-पीछे आ रहा था और ट्रक को ओवरटेक कर आगे बढ़ गया और फिर गाड़ी को मोड़ कर गलत साईड से ट्रक चालक को रोकने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में क...