रांची, जून 13 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र से ट्रक चालक मोहम्मद मनोवर आलम के लापता होने का मामला सामने आया है। गुरुवार को नगड़ी थाना में मनोवर के भाई मो शाबिर, निवासी शेखपुरा (बिहार) ने लिखित आवेदन देकर अपहरण और मारपीट की आशंका जताई है। आवेदन के अनुसार, मनोवर आलम तीन जून की रात11 बजे तक परिवार से संपर्क में थे और नागपुर से रांची के लिए माल लेकर आए थे। जब वे नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा पहुंचे तो ट्रक मालिक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मालिक ने बिना सूचना दिए एक अन्य चालक को ट्रक लेने भेजा जो चार अन्य लोगों के साथ पहुंचा। इन लोगों ने जबरन ट्रक छीनने की कोशिश की और मनोवर के साथ मारपीट की। इसके बाद चालक ट्रक लेकर चला गया और उसके बाद से मनोवर का कोई सुराग नहीं मिला। चार जून की सुबह 9:45 बजे जब परिजनों ने फोन क...