रुडकी, मई 20 -- वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम मोहनपुरा रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लिब्बरहेड़ी के पास उसका बैंक्वेट हॉल है। 16 मई को सुबह के समय एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाकर उनके बैंक्वेट हॉल की दीवार में टक्कर मारकर तोड़ दी। वहीं सो रहे चौकीदार ने किसी तरह घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है I पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...