कुशीनगर, नवम्बर 3 -- पिपरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना-खड्डा मार्ग पर शनिवार की रात सरपतही बुजुर्ग गांव के समीप सरेह में एक ट्रक चालक ने बाइक सवार तीन युवकों पर प्राणघातक हमला करके 50 हजार रूपये लूटने का आरोप लगाया है। ट्रक चालक की इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस हमला करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शनिवार रात 10 बजे पडरौना की तरफ से ट्रक लेकर सूरजनगर की तरफ चालक जा रहा था। ट्रक चालक जनार्दन यादव के अनुसार सरपतही बुजुर्ग गांव के समीप सरेह में तीन बाइक सवार युवकों ने उसे घेर लिया। घेरने के बाद तीनों ने ट्रक चालक से मारपीट कर प्राणघातक हमला किया। ट्रक चालक के अनुसार उसके मित्र विनोद को हाथ भी गमच्छा से बांध दिया तथा प्राणघातक हमला कर चालक को अधमरा कर दिया। ट्रक का शीशा तोड़कर 50 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। ...