कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा। कोडरमा घाटी में बुधवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे एक कोयला लदे ट्रक ने एसडीपीओ अनिल सिंह की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। घटना के समय एसडीपीओ गाड़ी में बैठे हुए थे। इस घटना में एसडीपीओ बाल-बाल बच गए। मगर उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे अंगरक्षक को हल्की चोट आयी है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...