वाराणसी, जून 21 -- कछवांरोड, संवाद। मिर्जामुराद पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को कार में अगवाकर गोरखपुर ले जाने, बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को शनिवार सुबह बेनीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बीते बुधवार को रखौना के समीप ट्रक से टक्कर लगने के बाद कार सवार चालक और खलासी को जबरन अपहृत कर ले गए थे। पकड़े गए आरोपियों में गोरखपुर के पट्टन (गोरखनाथ) निवासी मिथलेश उर्फ मनोहर ठाकुर, राजीव शर्मा, मोहल्ला बनकटवा (गोरखनाथ) निवासी अरविंद चौहान और अमहिया गांव (झगहां) निवासी विनीत कुमार शर्मा हैं। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बीते बुधवार को रखौना रिंगरोड के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई थी। इसके बाद कार सवार मनबढ़ युवकों ने ट्रक चालक बलिया के रसड़ा थानांतर्गत सबल्लपुर (सिलहटा) निवासी वकील यादव तथा घोसी (मऊ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.