बांका, अप्रैल 17 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। एक ट्रक ड्राइवर से हथियार के बल पर हजारों रुपया लूट कर भाग रहे दो अपराधियों रजौन थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बस्ती निवासी धनंजय शर्मा पिता विजय शर्मा, शैलेश कुमार पिता धर्मेंद्र शर्मा ग्राम अजीतनगर के नाम शामिल है घटना पुनसिया-जैठौर सड़क मार्ग पर अजीतनगर के समीप मंगलवार के देर रात की है। लूट की घटना को अंजाम दे रहे लुटेरों ने हथियार के बल पर एक ट्रक ड्राइवर से हजारों रुपया लूट कर भाग रहे थे, इस दौरान रात्रि गस्त पर निकली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के निशानदेही पर दोनों बदमाशों को एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। रजौन पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया ...