मऊ, जून 29 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के दुबारी मोड़ पर शनिवार की सायं कुछ मनबढ़ बाइक सवार युवकों ने एक ट्रक चालक और उसके क्लीनर मारपीट दिए। साथ ही साथ पत्थर चलाकर ट्रक का शीशा भी तोड़कर मौके से फरार हो गए। मनबढ़ों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क के बीच खड़ा करके जाम लगा दिया। आधे घंटे से अधिक समय तक जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद किसी तरह से जाम समाप्त हुआ। ट्रक चालक जाबिर अली शनिवार की शाम को बेल्थरा रोड से सामान अनलोडिंग करके ट्रक खाली करके मधुबन की तरफ आ रहा था। इसी दौरान दुबारी मोड़ के पास बाइक सवार कुछ मनबढ़ युवक सड़क पर अपने वाहन को बेतरतीब खड़ा कर दिए। ट्रक चालक ने बाइक सवार युवकों को बाइक को साइड में खड़ा करने का कहा। इसी बात को लेकर मनबढ़ युवकों ने ट्रक ...