एटा, नवम्बर 24 -- रंगबाजी में ट्रक चालक को पीटने के मामले में आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया। तीन दिन पहले साइड देने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे थे। मामले में पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से जाकर शिकायत की। मामले में पीड़ित ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि थाना अलीगंज के गांव कैल्ठा निवासी ट्रक चालक अजीत सिंह के साथ हुई मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बता दें कि 21 नवंबर को वह ट्रक ले जाकर जा रहे थे। धुमरी में जाम लगने के कारण ट्रक खड़ा कर लिया था। साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि आगे जाकर बाइक लगाकर रोक लिया था। पीड़ित के साथ गाली- गलौज करते हुए जबरन खिड़की खोलने का प्रयास किया। पीड़ित पर हमला कर घायल कर दिया था। मामले में पीड़ित ने कस्बा जैथरा निवासी आश...