कानपुर, दिसम्बर 10 -- कल्याणपुर। पनकी के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में बाइक सवार युवकों द्वारा ट्रक चालक व क्लीनर के साथ मारपीट व लूट के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट की रकम व चोरी की दो बाइकें बरामद हुई हैं। कानपुर देहात के मूसानगर नगीना बांगर गांव निवासी ट्रक चालक राजा बाबू के मुताबिक, 20 नवंबर को वह मौरंग लाद कर लखनऊ जा रहा था। न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी खड़ी कर वह आराम करने लगा। दो बाइकों से वहां पहुंचे चार युवकों ने उसे व क्लीनर धर्मेंद्र के साथ मारपीट करते हुए उन्हें डरा धमकाकर 35 हजार रुपए लूट लिए। इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल महाराजपुर निवासी सत्यम शुक्ला, प्रियांशु शुक्ला और अरिमर्दन सिंह को इंडस्ट्रियल एरिया से धर दबोचा। मौके से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चोरी की दोनों बाइकों समेत लूट के ...