मैनपुरी, दिसम्बर 24 -- मेरठ से ट्रक में गत्ते लादकर कानपुर के लिए रवाना हुआ चालक जब कानपुर नहीं पहुंचा। तलाश के दौरान ट्रक चौकी क्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप खड़ा मिला और चालक का शव ट्रक की केबिन में पाया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ट्रक चालक की हृदय गति रुकने से मौत पाया गया। ट्रक मालिक हरीश गुप्ता पुत्र विष्णु कुमार निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ ने बताया कि उनका ट्रक 17 दिसंबर की रात चालक गुलजार पुत्र सत्तार निवासी हिमायूनगर हापुड़ रोड मेरठ कार्टून के गत्ते लादकर कानपुर के लिए निकला था लेकिन वह कानपुर नहीं पहुंचा। उसकी तलाश की गई। बेवर थाना क्षेत्र के नवीगंज टोल से एक किमी पहले जीटी रोड के किनारे ट्रक खड़ा मिला। ट्रक की केबिन अंदर से बंद थी। शीशे भी बंद थे। कड़ी मशक्कत के बाद खिड़की खोली ग...