आजमगढ़, सितम्बर 20 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव में शुक्रवार की रात ट्रक चालक की लाठी-डंडा से पीट कर हत्या कर दी गई। जबकि हमले में बेटा, पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये। गांव की एक युवती को फोन पर बात करने से मना करने पर विवाद हो गया था। गांव के लोग पहले बेटा को पीट रहे थे, बीच बचाव में आए उसके पिता को लाठी-डंडा से मारपीट कर मौत के घाट के उतार दिया। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरिकेश गांव निवासी 55 वर्षीय कन्हैया राजभर ट्रक चालक हैं। कन्हैया का बेटा 35 वर्षीय बबलू राजभर भी ट्रक चलाता है। बबलू राजभर के गांव से सटे खरकौली गांव के मित्र की बेटी किसी से मोबाइल पर बात करती है। मित्र ने बबलू से कहा कि निगरानी रखना। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बबलू राजभ...