बुलंदशहर, जून 29 -- क्षेत्र के गांव रोरा निवासी चालक विजेंद्र की राजस्थान के बहरोड में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। विजेंद्र दिल्ली ट्रांसपोर्ट से अपनी गाड़ी चलाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरा निवासी 40 वर्षीय विजेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से अपना ट्रक चलाता था। शुक्रवार को मुंबई से ट्रक में सामान लादकर जयपुर जा रहा था। शनिवार प्रातः 4 बजे मुंबई-जयपुर हाईवे पर बहरोड के निकट कंक्रीट के भरे डंपर से टक्कर हो गई। घटना में विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो बेटी एक बेटा है, 12 वर्षों से दिल्ली ट्रांसपोर्ट से अपना ट्रक भाड़े पर चलता था। परिजन शव को लेने राजस्थान पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...