लखनऊ, मार्च 4 -- बंथरा के कटी बगिया में ट्रक चालक कुलदीप रावत (32) की मौत के मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। उधर, घटना से आक्रोशित कुलदीप के परिवारीजन ने दोपहर 25 लाख रुपये मुआवजे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख बंथरा और सरोजनीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने कुलदीप के आक्रोशित परिवारीजन को समझाकर शांत करा दिया। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मृतक के परिवारीजन शांत हुए और शव लेकर अंतिम संस्कार को चले गए। कुलदीप पूल रूप से उन्नाव के अजगैन ...