रुडकी, मार्च 11 -- झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर दो नाबालिग बाइक सवारों की टक्कर ट्रक से हो गई। इस दौरान ट्रक ड्राइवर की कुशलता से बाइक सवार दोनों नाबालिग सकुशल बच गए। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर स्थित गांव बेहड़ेकी सैदाबाद में मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार होकर दो नाबालिग गांव के रास्ते से मुख्य मार्ग पर आ रहे थे। इसी दौरान दोनों सड़क से जा रहे ट्रक से टकरा गए। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने अपनी होशियारी से ट्रक को दूसरी साइड ले जाकर गड्ढे में डाल दिया। इससे दोनों नाबालिग मोटरसाइकिल सवार सकुशल बच गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नाबालिगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। जहां पर दोनों नाबालिग सकुशल बताए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...