शाहजहांपुर, अप्रैल 15 -- हिमाचल जनरेटर लेकर ट्रक से जा रहे हैं ट्रक चालक की अचानक रास्ते में तबियत बिगड़ गई। लोगों ने उसे सीएचसी मे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसके परिवार से संपर्क करने में लगी है। सिक्किम के टेढ़ी गढ़वाल के कोठी कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय जनक सिंह सिक्किम से जनरेटर लेकर हिमाचल के मंडी जा रहे थे। मंगलवार की शाम तिलहर मंडी समिति के पास अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उनकी हालत बिगड़ गई। ट्रक को साइड में खड़ा करके जैसे ही वह ट्रक से उतरे की बेहोश हो गए। मंडी में मौजूद तमाम लोग बेहोश ट्रक चालक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के परिजनों से संपर्क करने में पुलिस लगी है। परिजनों के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...