अमरोहा, मार्च 29 -- गुरुवार को ट्रक चालकों के बीच हुई कहासुनी के बाद शुक्रवार को गांव में खूनी संघर्ष के हालात बन गए। जमकर लाठी डंडे चले। धारदार हथियारों से भी वार किए गए। हवा में तमंचे लहराए गए। दो छात्रों समेत 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ा। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की तहरीर दोनों पक्षों ने पुलिस को दी है। उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव शहवाजपुर डोर निवासी ट्रक चालक मुकर्रम व तालिब के बीच गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच ट्रक आगे निकालने को लेकर विवाद हुआ था। तब वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए विवाद निपटा दिया ...