नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली के ट्रांसपोर्टरों ने यूपी में चेकिंग के नाम पर माल से लदे ट्रकों को रोककर ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव एम. देवराज से नोएडा में मिला। एसोसिएशन की शिकायतों पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के नाम पर ड्राइवरों का उत्पीड़न नहीं होगा। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ऐसे मामलों की निगरानी करेंगे। ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि अपर मुख्य सचिव (कर) के सामने कई मुद्दे उठाए गए। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...