विकासनगर, अगस्त 30 -- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से सेलाकुई में ट्रक यूनियन के वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान चालकों को सड़क पर वाहनों को तेज गति और लापरवाही से न चलने की सलाह दी गई। परिवहन कर अधिकारी महावीर सिंह नेगी ने कहा कि निरंतर सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। जिससे न केवल जान माल का क्षति होती है, बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान होता है। सड़कों पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे वाहनों के दबाव के कारण व सड़क के नियमों के प्रति अनुशासनहीनता के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। भारत में प्रति वर्ष करीब एक लाख अस्सी हजार से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण असमय मौत के शिकार हो रहे हैं। जिसका औसत प्रति दिन करीब पांच सौ मौतें सड़क दुर्घटनाओं से हो रही हैं। बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही से अधिक दुर्घटनाएं ह...