अयोध्या, सितम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति ने इलाहाबाद रोड स्थित एक औद्योगिक संस्थान में ट्रक चालकों के लिए टीबी जांच व तम्बाकू जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संदीप शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रक चालको में क्षय रोग की पहचान, प्रारम्भिक उपचार तथा तम्बाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 अक्टूबर से टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग, एक्सरे, निक्षय मित्रों का रजिस्ट्रेशन व पोषण पोटली का वितरण किया जाएगा। मौके पर ऋषि चावला, प्रेम कुमार, दिलीप कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...