प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- रानीगंज (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। हरिद्वार से ऑटो पार्ट्स लादकर बांग्लादेश जा रहे ट्रक चालक और खलासी को जीप, कार सवार लोगों ने रविवार रात रानीगंज इलाके में हाईवे से अगवा कर लिया। दोनों से 12 हजार रुपये छीन लिया और उन्हें मारपीट कर कछरा पुल के पास जंगल में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस के अलावा चालक-खलासी के परिजन भी पहुंचे और उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। रानीगंज थाना क्षेत्र के पचरास गांव निवासी करमवीर गौतम ट्रेलर चलाता है। उसके पड़ोस का अजय गौतम ट्रेलर पर खलासी का काम करता है। दोनों ट्रेलर पर हरिद्वार से ऑटो पार्ट्स लादकर बांग्लादेश जा रहे थे लेकिन राखी के त्योहार पर घर चले आए। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों बांग्लादेश जाने के लिए निकले थे। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर रानीगंज के धनुहा गांव के पास महाराष्ट्र के...