अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरडिल्ला का मामला अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरडीला गांव के पास ट्रक खड़ा करने को लेकर दबंगों ने एक ट्रक ड्राइवर को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो बाद में वायरल हो गया। हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बेवाना थाना क्षेत्र के हरदोपुर निवासी शैलेंद्र ट्रक लेकर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के आरएन फीड्स पहुंचे था। वहां पर वह मुर्गी दाना लेने आया था। इसी दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि चार अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। हमले में शैलेंद्र को गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसका वीडियो सोशल ...