सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के बलिगढ़ ग्राम निवासी युगल किशोर साह के पुत्र विजय कुमार ने एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उसने शिवहर जिला के तरियानी थाना अंतर्गत नरवारा किशनपुर गांव निवासी रामू चौधरी के पुत्र पवन कुमार से ट्रक खरीदने हेतु एक पैसा दिया । लेकिन पवन ने पैसा लेकर भी ट्रक नहीं दिया । दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शिवहर जिला के तरियानी थाना अंतर्गत नरवारा किशुनपुर गांव निवासी रामू चौधरी के पुत्र पवन कुमार जो विजय कुमार गुप्ता के पूर्व परिचित हैं ने अपनी एक एलटी ट्रक पचीस लाख पचास हजार में बेचने का प्रस्ताव रखा । जिस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विजय कुमार गुप्ता ने अग्रिम राशि के तौर पर आठ लाख रूपए नकद दिया । इसके बाद पवन कुमार के बैंक खाते में निफ्ट के माध्यम से सात लाख रु...