अमरोहा, दिसम्बर 31 -- जोया, संवाददाता। ट्रक खरीदने का झांसा देकर दो दोस्तों ने 6.47 लाख रुपये हड़प लिए। झूठ बोलकर रकम उधार ली और बाद में लौटाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नरथो से जुड़ा है। गांव में मोहम्मद अकरम का परिवार रहता है, वह पेशे से चालक हैं और अपना निजी ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। एफआईआर के मुताबिक गांव निवासी मोहम्मद नबीजान और गांव ढकिया चमन निवासी मोहम्मद आसिम भी पेशे से चालक हैं और अपना ट्रक चलाते हैं। अकरम की इन दोनों से दोस्ती है। आरोप है कि 12 अप्रैल 2022 को तीनों की संभल चौराहे पर मोहम्मद आसिम की दुकान पर मुलाकात हुई। मोहम्मद नबी जान और मोहम्मद आसिम ने मोहम्मद अकरम से ट्रक खरीदने के लिए 12 लाख रुपये की जरूरत ...