सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय हाईवे पर गुरुवार को मोतिगरपुर कस्बे में ट्रक चालक की लापरवाही से डेढ़ घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। हाईवे पर फंसे यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्कूली वाहन भी घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे अभिभावकों में बेचैनी बढ़ गई। पुलिस ने रूट डायवर्जन कर जाम खुलवाया। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे कालीगंज की ओर जा रही मोरंग लदी ट्रक मोतिगरपुर चौक पर अचानक बंद हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक का तेल खत्म हो गया था। चालक ने पेट्रोल पंप से तेल मंगवाकर डाला, लेकिन इसके बाद पता चला कि ट्रक की बैटरी भी खराब हो गई है। इस कारण ट्रक बीच सड़क पर ही खड़ी रह गई और हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। करीब डेढ घंटे तक छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। चारपहिया और पिकअप वाहन आगे-पीछे ...