औरैया, दिसम्बर 1 -- कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग पर सोमवार को तीन घंटे से अधिक समय तक वाहन सवार परेशान नजर आए। अप व डाउन में आने वाली ट्रेनों का संचालन सुचारू रखने के लिए गेटमैन और आरपीएफ फफूंद की पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बमुश्किल यातायात सामान्य हो सका था। लहरापुर मार्ग के रास्ते छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन कंचौसी, दिबियापुर, औरैया समेत रसूलाबाद कानपुर देहात व कानपुर की ओर होता है। जिस कारण यह मार्ग सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है। लेकिन ओवरब्रिज निर्माण न होने के कारण यहां अक्सर जाम की समस्या बनती है। जिसका असर ट्रेनों के संचालन पर देखने को मिलता है। सोमवार को सुबह नौ बजे के बाद लहरापुर से औरैया की ओर जा रहा एक ट्रक वायरिंग में तकनीकी कमी आने से क्रासिंग पर खड़ा हो गया। फिर स्टार्ट नहीं हो सका। जिससे देखते ही देखते...