लखीमपुरखीरी, मई 18 -- घर के सामने ट्रक खड़ा करने से मना करने पर एक महिला की पिटाई कर दी गई। पुलिस को तहरीर दी गई है। लखीमपुर रोड टीचर कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शनिवार की सुबह एक ट्रक ड्राइवर ने उनके घर के सामने ट्रक खड़ा कर दिया। जब उन्होंने ट्रक हटाने को कहा तो ड्राइवर ने उन पर जानलेवा हमला कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...