संभल, जून 29 -- चन्दौसी-बहजोई रोड हाईवे स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास शुक्रवार की रात 11.30 बजे बहजोई की ओर से आ रही एसयूबी कार ट्रक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। जिससे कार सवार एक युवक व ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। कोतवाली के मोहल्ला वीर सावरकर नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र श्योराज सिंह जिला सहकारी बैंक में कर्मचारी है। वह शुक्रवार की रात 11.30 बजे ह्रदेश कुमार, विवेक कुमार निवासीगण आवास विकास तथा प्रताप सिंह निवासी पंचशील कालोनी के साथ आगरा से चन्दौसी एसयूवी कार से आ रहे थे। जब कार सवार युवक राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में आगे चल रही मक्का से भी ट्रैक्टर-ट्राली में ते...