एटा, जुलाई 29 -- गांव गढ़िया कौंची में ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में ट्रक हेल्पर आ गया, जिसकी मौत हो गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। एकत्रित ग्रामीणों ने बिजली बंद कराई और क्लीनर को बाहर निकाला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना सकीट के गांव गढिया कौंची निवासी संदीप पुत्र रामजीलाल ट्रक चलाते हैं। ट्रक पर हेल्पर के रूप में जिला फिरोजाबाद के गांव नंदपुर निवासी अनुराग (22) पुत्र हरिओम शर्मा भी रहता था। मंगलवार को चालक ट्रक लेकर अपने गांव आया था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे संदीप ट्रक मोड़ रहा था तो वही हेल्पर अनुराग खिड़की के साइड बैठकर चालक को बता रहा था। बताया जा रहा है कि पास में विद्युत लाइन जा रही थी। ट्रक बिजली के तारों की चपेट में आ गया। ट्रक में करंट दौड़ गया। करंट लगने पर चालक संदीप ट्रक से कूद ...