गाजीपुर, जनवरी 30 -- सादात। नगर के रघुवंश चौराहा से आगे बीएसएनएल टावर के पास ट्रक को पास देने के चक्कर में गुरुवार की दोपहर में कोयला लदा एक ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। इसके चलते अन्य वाहनों का आवागमन काफी समय तक प्रभावित रहा। इन दिनों सैदपुर से सादात, जखनियां होते हुए मरदह तक बनने वाली एनएचआई 124 डी का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में कार्यदाई संस्था ने पुरानी सड़क के पीच को उखाड़ दिया है और नवीन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसी सड़क पर सैदपुर की तरफ से सादात होते हुए मजुईं की तरफ जा रहे ट्रक को पास देने के चक्कर में कोयला लदा ट्रैक्टर पलटा। इससे काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...