गुमला, जून 3 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट थाना क्षेत्र के बघिमा सेंटर के पास रविवार को एक ही बाइक पर सवार चार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सभी युवक नशे में धुत थे और हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पटिया निवासी बोडो कुमार,सूरज कुमार,छोटू कुमार और एक अन्य युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बघिमा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बघिमा सेंटर के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गये। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए गुमला भेजा गया। बताया जा रहा है कि बोडो कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...