रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। ट्रक बेचने का झांसा देकर 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने ट्रक विक्रेता और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। विशाल फुटेला निवासी बलवंत कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 27 मार्च 2024 को 19 लाख रुपये में नई सौनेरी, किच्छा निवासी तेजपाल से ट्रक खरीदा और पूर्ण भुगतान कर दिया। लेकिन जब ट्रक अपने नाम पर ट्रांसफर कराने की बात आई तो तेजपाल टाल मटोल करने लगा। जानकारी में आया कि तेजपाल ने मुरादाबाद निवासी किसी अन्य व्यक्ति को ट्रक बेचकर 17 लाख रुपये प्राप्त कर लिए हैं। इस धोखाधड़ी में वार्ड 2 सौनेरी निवासी राजेश शर्मा भी शामिल था। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...