उन्नाव, अक्टूबर 27 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के उन्नाव लालगंज हाइवे स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर उल्टी दिशा से सड़क पार कर रहे महिला ग्राम प्रधान के बाइक सवार बेटे को गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने रविवार सुबह टक्कर मार दी। हादसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिछिया ब्लाक के ग्राम पंचायत पड़री कला की अर्चितखेड़ा गांव निवासी मौजूदा प्रधान शांति देवी का 40 वर्षीय बेटा सुनील कुमार रावत रायबरेली थाना डलमऊ स्थित भगीरथ इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर तैनात था। सुबह सुनील स्कूल से वापस अपने गांव लौट रहा था। अभी वह उन्नाव लालगंज मार्ग के पचोडडा सराय गांव के पास पहुंचा था कि पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरा कर विपरीत दिशा से...