आजमगढ़, दिसम्बर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह करीब छह बजे कोहरा के कारण भीषण दुर्घटना हो गयी। ट्रक में पीछे से अनियंत्रित मारुति वैन घुस गयी। वैन पर सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे में पत्नी, दो बच्चे और चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन सवार मेरठ से वाराणसी के मुक्ति केंद्र जा रहे थे। मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के अलीपुर निवासी 40 वर्षीय विशेष अपनी पत्नी 35 वर्षीया ढोली, पुत्र 10 वर्षीय आकाश और 12 वर्षीय कार्तिक, बेटी 14 वर्षीय अंशिका, चालक 28 वर्षीय सत्या और 55 वर्षीय एक अज्ञात पुरूष के साथ घर से निकले थे। सभी मारुति वैन से वाराणसी के मुक्ति केंद्र जा रहे थे। गुरुवार की सुबह...