मेरठ, नवम्बर 8 -- शुक्रवार दोपहर दिल्ली देहरादून हाईवे पर गांव जिटौली के सामने बने कट पर परतापुर की तरफ से स्कूटी से आ रही छात्रा ने जब स्कूटी की गति धीमी कर कट पर मोड़ रही थी। तभी पीछे से आए ट्रक चालक ने स्कूटी के आगे ओवरटेक कर तेज गति से घुमा दिया, जिससे स्कूटी ट्रक से टकरा गई और वह नीचे गिर गई। चालक ट्रक को मोड़कर तेजी से दिल्ली की ओर भगा दिया। वही ट्रक का पहिया छात्रा के ऊपर चढ़ने से बाल बाल बच गया। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदारों ने सड़क पर पड़ी छात्रा को उठाया। कुछ लोगों ने अपने वाहनों से ट्रक को पकड़ना चाहा, लेकिन चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद चौकी पुलिस भी पहुंच गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...