संतकबीरनगर, जून 18 -- धनघटा,संतकबीरगन, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थानान्तर्गत स्थानीय कस्बे में खलीलावाद मार्ग पर स्थित सरकारी शराव की दुकान के समीप मंगलवार को एक बाइक सवार चलती ट्रक के नीचे बाइक समेत पहुंच गया जिससे उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खंड-खंड हो गई। संयोग ठीक रहा कि इस भयानक हादसे में बाइक सवार बाल-बाल सुरक्षित वच गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और धनघटा-खलीलाबाद मार्ग जाम हो गया। इस बीच मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सड़क से जाम हटवाया तब जाकर सड़क पर आवागमन वहाल हो सका। धनघटा थाना क्षेत्र के मिठना-सिठना गांव निवासी सुनील कुमार यादव मंगलवार को दोपहर बाद जरूरी कार्य से बंडा बाजार वाइक से गए थे। काम खत्म करने के वाद वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे। ध...