मऊ, जुलाई 29 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के शहरोज गांव के पास फोरलेन पर रविवार की रात ट्रक के धक्के से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की। वहीं तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल ट्रक को भी घोसी से बरामद कर लिया। साथ ही चालक की तलाश शुरु कर दी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामसभा शहरोज निवासी 45 वर्षीय सत्येंद्र भारती मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों के अनुसार वह रविवार की रात में लगभग साढ़े नौ बजे काम से साइकिल लेकर घर लौट रहा था। अभी वह रास्ते में शहरोज गांव के पास फोरलेन के पास पहुंचा था, इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्येंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही...