पलामू, फरवरी 23 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार टैक्सी स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर एक बजे अनियंत्रित मिनी ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान दंगवार गांव निवासी कमलेश विश्वकर्मा उर्फ रिंकू विश्वकर्मा के 13 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रुप में हुई है। मृतक दंगवार के राजकीय अपग्रेडेड हाइस्कूल में वर्ग आठ का छात्र था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक के साथ मारपीट का प्रयास किया परंतु दंगवार ओपी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बचा लिया। दूसरी तरफ ओपी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया परंतु आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया। लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दंगवार-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क ज...