जहानाबाद, नवम्बर 10 -- मेघराम की मौत से बोध बिगहा गांव में पसरा मातम प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था मृतक एनएच 139 पर बोध बिगहा गांव के आटा चक्की मिल के पास बना है डेंजर जोन मेहंदिया, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के मेहन्दीया थाना क्षेत्र के बोध बिगहा गांव स्थित एनएच 139 पर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम बोध बिगहा ग्राम निवासी मेघ राम अपने बगल के ग्राम कोनी कुट्टी में गए थे। वे वहां से अपना काम निपटाकर शाम करीब 7 बजे अपने ग्राम बोधबिगहा आ रहे थे। आने के क्रम में वे जैसे हीं अपने ग्राम के बन्द पड़े आटा मिल के पास पहुंचे हीं थे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। घटना के बाद ट्रक मौके से भागने में सफल हो गया। लेकिन मेघराम गंभीर र...