साहिबगंज, फरवरी 21 -- मंडरो। मिर्जाचौकी रेलवे गेट संख्या एल/सी गेट नंबर 2 को बुधवार की देर शाम साहिबगंज से आ रही स्टोन चिप्स लोड 14 चक्का ट्रक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया । इस कारण ट्रेन एवं सड़कों पर चलने वाले छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते हीं मिर्जाचौकी के सहायक स्टेशन मास्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवान व ग्रामीणों ने मिलजुल कर आपातकालीन गेट लगा कर रेलवे परिचालन को चालू कराया। रेलवे सुरक्षा बल ने उक्त ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...